केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को जारी रखने का फैसला किया है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस मद में आवंटित राशि बढाकर 69 हजार पांच सौ 15 करोड रुपये कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत बीमित किसानों में 88 प्रतिशत छोटे और सीमांत किसान हैं, और इनमें 57 प्रतिशत किसान अन्य पिछडा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से आते हैं। श्री वैष्णव ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में किसानों को बीमा योजना के अन्तर्गत एक लाख 70 हजार करोड रुपये की राशि का भुगतान किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि नव वर्ष-2025 में मंत्रिमंडल की पहली बैठक किसानों को समर्पित है।
Site Admin | जनवरी 1, 2025 4:30 अपराह्न
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को जारी रखने का फैसला किया है
