वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन पहली फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2025-26 का केन्द्रीय बजट पेश करेंगी। आगामी बजट में घरेलू और वैश्विक चुनौतियों के साथ साथ सरकार की आर्थिक प्राथमिकताओं और राजकोषीय मुद्दों के महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किए जाने की संभावना है।
विशेषज्ञों के साथ साथ आम लोगों को उम्मीद है कि इस समय सरकार विकास, रोजगार सृजन और वित्तीय प्रबंधन पर अधिक बल देगी। इस बजट में देश में मजबूत आधारभूत संरचना के निर्माण पर जोर दिया जाएगा। केन्द्रीय बजट पेश किये जाने से पहले आकाशवाणी समाचार विभिन्न मुद्दों पर विशेषज्ञों की राय पर आधारित विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में स्वास्थ्य देखरेख के क्षेत्र में कार्यरत फार्माकोविजिलेंस वैज्ञानिक, डॉ0 मयंक वीरमानी ने आगामी केन्द्रीय बजट की विभिन्न संभावनाओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि सरकार को स्वास्थ्य देखरेख योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करनी चाहिए, ताकि इन योजनाओं से लोग लाभान्वित हो सकें।