केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड- सीबीडीटी ने इस साल आयकर रिटर्न-आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है। सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि इस विस्तार से आईटीआर फॉर्म में महत्वपूर्ण संशोधन, सिस्टम डेवलपमेंट की जरूरतों और टीडीएस क्रेडिट रिफ्लेक्शन के कारण लोगों को अधिक समय मिलेगा। इससे सभी के लिए एक सहज और अधिक सटीक फाइलिंग सुनिश्चित होगा। इस विस्तार से हितधारकों द्वारा उठाई गई चिंताओं का समाधान होगा।
Site Admin | मई 27, 2025 6:58 अपराह्न
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड- सीबीडीटी ने इस साल आयकर रिटर्न-आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है
