केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कल महाराष्ट्र में नागपुर यात्रा का कार्यक्रम है। श्री चौहान नागपुर में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में वह विकसित कृषि तथा कृषि और ग्रामीण विकास के कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री राष्ट्रीय मृदा पुस्तकालय का उद्घाटन भी करेंगे। श्री चौहान इस अवसर पर पिंक बॉलवार्म आधारित एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस उपकरण का लोकार्पण भी करेंगे। कार्यक्रम में श्री चौहान कृषि में नवाचार करने वाले किसानों को सम्मानित भी करेंगे। इस अवसर पर महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी उपस्थित रहेंगे।