केन्द्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने कहा है कि अगले पांच वर्ष में दस नये आयुष संस्थान खोले जाएंगें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मंत्रालय आयुर्वेद को प्रत्येक घर तक ले जाने की प्रधानमंत्री के प्रयासो को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री जाधव ने कल नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया भर में आयुर्वेद और योग के प्रति दृष्टिकोण बदल रहा है और इनकी स्वीकार्यता तेजी से बढ रही है। उन्होंने कहा कि देश में आयुष संस्थानों के विस्तार से परम्परागत चिकित्सा प्रणाली का विस्तार होगा और प्रत्येक भारतीय नागरिक को लाभ मिलेगा।