केदारनाथ में बारिश और भूस्खलन में फंसे गुजरात के 17 तीर्थयात्रियों को सफलतापूर्वक बचाया गया। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गुजरात राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के हस्तक्षेप के बाद, रुद्रप्रयाग जिला नियंत्रण कक्ष के परामर्श से तत्काल बचाव अभियान चलाया गया। जैसे ही माहौल साफ हुआ, गुजरात के इन सभी तीर्थयात्रियों को बाहर निकाला गया।