केदारनाथ धाम यात्रा ने पहले ही महीने में दो सौ करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। दो मई से शुरू हुई यात्रा में अब तक दर्शनार्थियों की संख्या सात लाख से अधिक पहुंच गई है। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार और सरकार को अच्छा राजस्व मिल रहा है।
पैदल मार्ग से एक लाख उनतालीस हजार से अधिक श्रद्धालु घोड़ा-खच्चरों के ज़रिए केदारनाथ पहुंचे हैं, जिससे चालीस करोड़ पचास लाख रुपये से अधिक की आय हुई। गुप्तकाशी, फाटा और सोनप्रयाग के हेलिपैड से उड़ान भर रहे आठ हेलिकॉप्टरों के ज़रिए अब तक तैंतीस हजार यात्रियों ने धाम की यात्रा की, जिससे 35 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
वहीं, डंडी-कंडी के माध्यम से उनतीस हजार से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे हैं, जिससे 1 करोड़ 16 लाख रुपये की आय हुई। सोनप्रयाग-गौरीकुंड शटल सेवा से भी 7 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की गई है। होटल और अन्य प्रतिष्ठानों ने अब तक लगभग 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।