केंद्र स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के अंतर्गत सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों के लिए राज्यों को धन मुहैया करा रहा है। लोकसभा में आज जल शक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने कहा कि सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों और व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों के निर्माण के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आवश्यकता के आधार पर धन आवंटित किया जाता है। उन्होंने कहा कि हर घर से कचरे के संग्रह और छटनी तथा अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्रों की स्थापना के लिए केंद्र स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के अंतर्गत धन उपलब्ध करा रहा है।
Site Admin | दिसम्बर 12, 2024 5:32 अपराह्न
केंद्र स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के अंतर्गत सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों के लिए राज्यों को धन मुहैया करा रहा है
