केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा है कि केंद्र सरकार 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर अग्रसर है। सरकार विश्व स्तरीय राजमार्ग नेटवर्क बनाने के लिये समर्पित है, जिससे विकास और वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।
श्री गडकरी ने गौतम बुद्ध नगर में ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में बाउमा कॉनएक्सपो इंडिया 2024 के 7वें संस्करण का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और देश 2047 तक विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है। श्री गडकरी ने कहा कि वर्तमान में हमारी बुनियादी लागत 14 से 16 प्रतिशत है, जिसे दो सालों के अन्दर घटाकर नौ प्रतिशत करने का लक्ष्य है। इससे हम अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बडे प्रतिस्पर्धी के रूप में उभरेंगे। इस प्रदर्शनी में एक हजार से अधिक प्रदर्शक, 20 हजार से अधिक उत्पाद और लाइव मशीनरी का प्रदर्शन शामिल हैं।