केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार सहकारिता क्षेत्र के माध्यम से करोड़ों किसानों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री शाह ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) की 91वीं आम परिषद की बैठक को संबोधित किया। श्री शाह ने कहा कि सरकार सहकारिता आंदोलन के माध्यम से देश के नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सहकारिता के माध्यम से देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है और इस दिशा में एनसीडीसी की महत्वपूर्ण भूमिका है।
श्री शाह ने सहकारिता आंदोलन में एनसीडीसी के योगदान की सराहना की और लाखों सहकारी समितियों के जीवन को बदलने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 60 हजार करोड़ रुपये के भुगतान के साथ, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सहकारी क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव एनसीडीसी की सफलता को दर्शाता है। श्री शाह ने एनडीडीबी और एनसीडीसी की मदद से पूर्वोत्तर राज्यों में दुग्ध सहकारी संघों को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने चीनी मिलों की वित्तीय क्षमता बढ़ाने तथा वित्तपोषण को बढ़ाकर 25 हजार करोड़ रुपये करने के लिए एक व्यापक पंचवर्षीय योजना का प्रस्ताव भी रखा।