केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार ने वस्त्र विनिर्माण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विजन नेक्स्ट कार्यक्रम शुरू किया है। आज चेन्नई में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भारत में कपड़ा डिजाइनिंग उद्योग एक सौ 76 अरब डॉलर का हो गया है जो वर्ष 2030 तक तीन सौ 50 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा।
श्री सिंह ने बताया कि इस समय कपड़ा उद्योग में चार करोड़ साठ लाख लोग कार्यरत हैं और वर्ष 2030 तक इनकी संख्या छह करोड़ होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विरुधुनगर जिले में टेक्सटाइल पार्क बनाने के लिए धन आवंटित किया है।