केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित आंध्र प्रदेश की सहायता के लिए त्वरित और निर्णायक कदम उठाए हैं। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और एक केंद्रीय विशेषज्ञ दल ने राहत कार्यों का आकलन किया। वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों को दावा निपटान में तेजी लाने का निर्देश दिया।