मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 6, 2024 5:35 अपराह्न | ADB

printer

केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक ने 20 लाख डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए

केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक ने आज उत्तराखंड में जलापूर्ति, स्वच्छता और शहरी सेवाओं को बेहतर बनाने में सहायता के लिए 20 लाख डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर आर्थिक मामलों के विभाग की संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी ने कहा कि यह परियोजना, केंद्र सरकार के शहरी विकास एजेंडे के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार की शहरी सेवाओं को बढ़ाने की पहल के अनुरूप है। इसका उद्देश्य शहरों में जीवन यापन को बेहतर बनाना और स्थिरता को बढावा देना है। बैक में भारत निवासी मिशन के निदेशक मियो ओका ने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्‍य शहरी बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है। उन्‍होंने कहा कि यह आधारभूत ढांचा जलवायु और पर्यावरणीय जोखिमों के प्रति परिवर्तनशील है। इससे लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित हो सकेगा। यह परियोजना हल्द्वानी में परिवहन, शहरी गतिशीलता, जल निकासी, बाढ प्रबंधन और समग्र सार्वजनिक सेवाओं को बढ़ाएगी। इससे उत्तराखंड के चार शहरों में जलापूर्ति में सुधार होगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान