अक्टूबर 6, 2025 8:11 पूर्वाह्न

printer

केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कफ सिरप का विवेकसम्‍मत उपयोग सुनिश्चित करने को कहा

केन्‍द्र ने सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कफ सिरप का विवेकसम्‍मत उपयोग सुनिश्चित करने को कहा है। केन्‍द्र ने कहा कि सामान्य खांसी के लिए किसी अलग औषधि की आवश्‍यकता नहीं होती, यह अपने आप ठीक हो जाती है। केन्‍द्र ने कुछ राज्यों में संदूषित कफ सिरप से हाल में बच्चों की मौत की घटनाओं को देखते हुए औषधि विनिर्माताओं द्वारा संशोधित विनियमों का कड़ाई से अनुपालन पर बल दिया है। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव की अध्‍यक्षता में सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों की उच्‍च-स्‍तरीय बैठक बुलाई। बैठक में औषधि गुणवत्‍ता विनियमों के अनुपालन की समीक्षा की गई और विशेष रूप से बच्‍चों में कफ सिरप के विवेकसम्‍मत उपयोग पर जोर दिया गया।

 

इससे पहले, केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने इस मुद्दे की समीक्षा की थी और आवश्‍यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के साथ इस मुद्दे पर विचार-विमर्श का निर्देश दिया था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला