केंद्र ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदने के मध्य प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके मंत्रालय को इस संबंध में मध्य प्रदेश सरकार का प्रस्ताव मिला था जिसे मंजूरी दे दी गई है। इससे पहले सरकार ने महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदने की अनुमति दी थी। श्री चौहान ने कहा कि कृषि और किसानों का कल्याण नरेंद्र मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।