केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज देहरादून में प्रदेश में रोप वे परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही शासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री, देहरादून के एक निजी विश्वविद्यालय के 12वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए।
दीक्षांत समारोह में तीन हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गईं। इस अवसर पर श्री गडकरी को डॉक्टर ऑफ साईंस की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया।