केंद्रीय शिक्षुता परिषद (सीएसी) ने राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना-एनएपीएस और राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) के तहत युवाओं को दिए जाने वाली छात्रवित्ति में 30% की वृद्धि की सिफारिश की है। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में परिषद की 38वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया।
अधिसूचना जारी होने के बाद, दोनों योजनाओं के तहत छात्रवित्ति मौजूदा 5 हजार और 9 हजार से बढ़कर 6,800 और 12,300 हो जाएगा। इस सिफारिश का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में अधिक उम्मीदवारों को आकर्षित करना है। इस दौरान श्री चौधरी ने कहा कि शिक्षुता केवल कौशल प्रदान करने का तंत्र नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा माध्यम है जो शिक्षा, उद्योग और रोजगार को जोड़ता है।