केंद्रीय राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने आज नई दिल्ली में राजस्व खुफिया निदेशालय के 67वें स्थापना दिवस का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मल्होत्रा ने राजस्व खुफिया निदेशालय से अपने संचालन में मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाने और एकीकृत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे डीआरआई की पहचान और प्रवर्तन क्षमताएं बढ़ेंगी।
इस अवसर पर भारत में तस्करी रिपोर्ट 2023-24 और अप्रैल से सितम्बर 2024 की अवधि के लिए राजस्व खुफिया निदेशालय बुलेटिन भी जारी किया गया।