केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर गरीब को पक्का घर देने का लक्ष्य जल्द ही पूरा होगा। मध्य प्रदेश के विदिशा में उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष सितंबर तक तीन लाख 68 हजार मकान बनाए जा चुके थे, इसके अलावा आठ लाख 21 हजार नए मकान बनाए जा रहे हैं और इस वर्ष अप्रैल तक इनका कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि एक सर्वेक्षण शुरू किया जाएगा और प्रधानमंत्री आवास योजना मोबाइल ऐप के माध्यम से स्व-सर्वेक्षण किया जाएगा।
नदी जोड़ो परियोजना की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि केन और बेतवा लिंक योजना के माध्यम से विदिशा जिले के हर किसान को उसके सूखे खेतों में पानी मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए।