केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया आज शाम चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया के साथ चंडीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर 42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज फॉर गर्ल्स में आयोजित समारोह में 8 अंतरराष्ट्रीय और 479 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
सम्मानित किए जा रहे खिलाड़ियों ने तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बेसबॉल, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी और साइकिलिंग सहित 28 खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रशासन इन खिलाड़ियों को 5 करोड़ 67 लाख रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार और एक करोड़ 32 लाख रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगा।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री बिलियर्ड्स और स्नूकर हॉल तथा शतरंज केंद्र का उद्घाटन करेंगे। शतरंज केंद्र सेक्टर 39 और सेक्टर 8 के खेल परिसरों में स्थापित किए गए हैं, जबकि बिलियर्ड्स और स्नूकर हॉल सेक्टर 42 के खेल परिसर में स्थित हैं।