मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 2, 2024 7:29 पूर्वाह्न

printer

केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने युवाओं से राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2022-23 के लिए आवेदन करने की अपील की

केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया ने युवाओं से प्रतिष्ठित राष्‍ट्रीय युवा पुरस्‍कार 2022-23 के लिए आवेदन करने की अपील की है। ये पुरस्‍कार 15 से 29 वर्ष की आयु के व्‍यक्तियों तथा संगठनों को विकास और समाज सेवा के विभिन्‍न क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट कार्य तथा योगदान के लिए दिए जाते हैं। इन क्षेत्रों में स्‍वास्‍थ्‍य, मानवाधिकार को बढ़ावा देना और सामुदायिक सेवा शामिल हैं। पुरस्‍कार के रूप में व्‍यक्ति को पदक, प्रमाण-पत्र और एक लाख रूपये नकद तथा संगठन को पुरस्‍कार के रूप में तीन लाख रूपये नकद दिए जाते हैं। 

 

एक वीडियो संदेश में डॉक्‍टर मांडविया ने कहा कि ये पुरस्‍कार केवल अलंकरण मात्र नहीं हैं, बल्कि प्रगतिशील और समावेशी भारत को मजबूत करने में युवा नेतृत्‍व का सम्‍मान हैं।

 

2022-23 के राष्‍ट्रीय युवा पुरस्‍कारों के लिए आवेदन गृह मंत्रालय के पुरस्‍कार पोर्टल के जरिए आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन 15 नवंबर तक किया जा सकता है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान 

24/10/24 | 7:18 अपराह्न