रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि केंद्रीय बजट में समाज के सभी वर्गों को सशक्त बनाने से लेकर सर्वसमावेशी दृष्टिकोण अपनाया गया है। श्री सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बजट में मध्यम और वेतनभोगी वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वालों को आयकर में राहत देने के फैसले का स्वागत किया।
रक्षा मंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को इस बजट में और बढ़ावा दिया गया है। उन्होंने कहा कि 2025-26 के लिए रक्षा मंत्रालय के लिए 6 लाख 81 हजार करोड रुपये आवंटित किए गए हैं।