केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नई दिल्ली में आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 के संबंध में वित्तीय क्षेत्र और पूंजी बाजार के हितधारकों के साथ सातवें बजट पूर्व परामर्श की अध्यक्षता की। बैठक में केंद्रीय वित्त सचिव, सचिव दीपम, आर्थिक मामलों के सचिव और मुख्य आर्थिक सलाहकार शामिल हुए।
इससे पहले सुश्री सीतारमण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों, उद्योग प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों, विभिन्न किसान संघों और प्रमुख कृषि अर्थशास्त्रियों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की थी। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट इस साल पहली फरवरी को संसद में पेश किए जाने की उम्मीद है। यह वित्त मंत्री सीतारमण का लगातार आठवां बजट पेश होगा।