केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस महीने की 25 तारीख को आकाशवाणी के रंग भवन में नई चेतना-पहल बदलाव की के तीसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी शामिल होंगी।
नई चेतना एक राष्ट्रीय अभियान है जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर पहल के माध्यम से लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना और सूचित कार्रवाई करना है। यह अभियान 23 दिसंबर तक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चलेगा
इस वर्ष के अभियान का नारा है एक साथ, एक आवाज, हिंसा के खिलाफ। इसका आयोजन ग्रामीण विकास मंत्रालय के तत्वावधान में दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा किया जाता है। इस अभियान का नेतृत्व इस मिशन के तहत एक व्यापक स्वयं सहायता समूह नेटवर्क द्वारा किया जाता है।