केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र दौरे के दौरान नांदेड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद और नक्सलवाद पर मोदी सरकार के कडे रुख को दोहराया। पहलगाम में पर्यटकों की हाल ही में हुई दुखद हत्या का जिक्र करते हुए श्री शाह ने सीमा पार पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत की त्वरित और निर्णायक प्रतिक्रिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने दुनिया को एक कड़ा संदेश दिया है कि नया भारत अपने लोगों और संप्रभुता के खिलाफ किसी भी खतरे का मजबूती से जवाब देगा।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री शाह ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री वसंतराव नाइक की प्रतिमा का अनावरण किया। श्री शाह ने सूखा प्रभावित मराठवाड़ा क्षेत्र में पानी की कमी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के काम की प्रशंसा की। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि वाटर ग्रिड योजना के तहत पांच साल के भीतर इस क्षेत्र में पर्याप्त पानी की आपूर्ति होगी।
शाह का महाराष्ट्र दौरा मुंबई में जारी रहेगा। वे कल माधवबाग लक्ष्मीनारायण मंदिर की 150वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे। इस ऐतिहासिक अवसर को मनाने के लिए इस कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।