केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग मंत्री चिराग पासवान आज अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वे छत्तीसगढ़ में लोक जनशक्ति पार्टी का विस्तार करेंगे।
श्री पासवान ने कहा कि बिहार, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पार्टी के विचारधारा के लोग हैं। इन सभी राज्यों में पार्टी का मजबूती से विस्तार हो सकता है।