केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। श्री चौहान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि आज वह विजयवाड़ा और आंध्र प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। केंद्रीय मंत्री कल तेलंगाना के बाढ़ प्रभावित खम्मम जिले और अन्य इलाकों का जायाजा लेंगे।
वह बाढ़ प्रभावित इलाकों में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए विजयवाड़ा में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और फसल नुकसान का आकलन करने के लिए प्रभावित लोगों से वार्ता भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता देगी।