केंद्रीय इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी कल नई दिल्ली के विज्ञान भवन में इस्पात उद्योग के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना यानी पीएलआई योजना 1.1 का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे योजना के लिए आवेदन भी आमंत्रित करेंगे। इस्पात मंत्रालय ने बताया है कि इस योजना से 27 हजार करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ है और 14 हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिला है।