कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार, देश में किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अपने मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा का उत्तर देते हुए कहा कि इस वर्ष के बजट में किसानों की भलाई के लिए पर्याप्त बजटीय आवंटन किया गया है। श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कृषि कार्यों के लिए एक लाख 32 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि निर्धारित की गई है, जो वर्ष 2013-14 में आवंटित धन से 27 हजार करोड़ रुपये अधिक है।
कृषि मंत्री ने कहा है कि सरकार सिंचाई कार्यों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है, जिससे 2023-24 के दौरान खाद्यान्न का उत्पादन रिकॉर्ड तीन सौ उनतीस मिलियन टन से अधिक हो गया। उन्होंने बताया है कि दलहन उत्पादन बढ़ाने के भी कई प्रयास किये गये हैं।
श्री चौहान ने कहा कि सरकार एक लाख 95 हजार करोड़ रुपये से अधिक की उर्वरक सब्सिडी प्रदान कर रही है, जो साल 2013-14 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-यूपीए शासन में केवल 71 हजार करोड़ रुपये थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने खाद्यान्नों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों में भी बढोतरी की है। कृषि मंत्री ने कहा कि खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाना, उत्पादन लागत कम करना और उचित मूल्य देना सरकार का प्रमुख उद्देश्य है।