कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अपने तीन दिवसीय उत्तरकाशी दौरे के तहत मोरी क्षेत्र में जरमोला राजकीय उद्यान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उद्यान की भौगोलिक स्थिति, कृषि उत्पादन, बागवानी गतिविधियों और उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया।
श्री जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यान को मॉडल कृषि केंद्र के रूप में विकसित किया जाए, ताकि क्षेत्र के किसान आधुनिक तकनीकों से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि सरकार, पर्वतीय क्षेत्रों की कृषि को आत्मनिर्भर और वैज्ञानिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, और जरमोला उद्यान को एक आदर्श मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों से जोड़ा जाए और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से किया जाए।