कृषि मंत्री गणेश जोशी अपने तीन दिवसीय उत्तरकाशी और टिहरी जिलों के भ्रमण के दौरान आज नैनबाग क्षेत्र के काफल गांव स्थित भीनाऊ गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता से संवाद किया और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सरकार, गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और खेती, पर्यटन व स्वरोजगार के क्षेत्रों में नए अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के गांव अब पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से एक बार ज़रूर काफल गांव आने की अपील की।