कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कृषि क्षेत्र के विकास के लिए आसानी से उगाए जा सकने वाले फलों और फसलों की ओर ध्यान देना ज़रूरी है। आज बेंगलुरु में, उन्होंने ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान‘ के एक कार्यक्रम में कहा कि ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए खाद ही पर्याप्त होती है। श्री चौहान ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट कैक्टस परिवार का है और इसकी उत्पादन लागत कम होती है। उन्होंने कहा कि किसान खेती के पहले वर्ष के बाद हर साल सात लाख रुपये तक कमा सकता है।
Site Admin | जून 8, 2025 7:13 अपराह्न
कृषि क्षेत्र के विकास के लिए आसानी से उगाए जा सकने वाले फलों और फसलों की ओर ध्यान देना ज़रूरी है- कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
