किदांबी श्रीकांत, मिथुन मंजूनाथ और एस.शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम थाईलैंड मास्टर्स के पुरुष सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। महिला वर्ग में मालविका बंसोड़ और अश्मिता चालिहा ने भी अंतिम-16 में प्रवेश किया। बैंकॉक में श्रीकांत ने पहले दौर में चीनी ताइपे के वांग त्ज़ु वेई को हराया। महिला वर्ग में मालविका बंसोड़ ने पेरू की इनेस लूसिया कैस्टिलो सालाजार को हराया। वहीं अश्मिता ने मलेशिया की वोंग लिंग चिंग को पराजित किया।
Site Admin | जनवरी 29, 2025 7:24 अपराह्न
किदांबी श्रीकांत, मिथुन मंजूनाथ और एस.शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम थाईलैंड मास्टर्स के पुरुष सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में
