प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी के मेहदीगंज में तीन हजार आठ सौ 84 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क अवसंरचना, बिजली, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में विकास शामिल है। जिनका उद्देश्य क्षेत्र की समग्र प्रगति को बढ़ावा देना है।
बाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब काशी केवल प्राचीनता का प्रतीक नहीं रही, बल्कि विकास का मॉडल बन गई है। उन्होंने शहर के तेज़ विकास की सराहना करते हुए बताया कि कैसे संरचना में सुधार, धार्मिक पर्यटन और नागरिक सुविधाओं में उन्नयन ने इस प्राचीन नगरी को आधुनिक शहरी केंद्र में बदल दिया है।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड सौंपे, तीन जीआई टैग और प्रमाणपत्र प्रदान किए तथा बनास डेयरी (अमूल) से जुड़े राज्य के दुग्ध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी ट्रांसफर किया।