कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह कल नई दिल्ली में राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0 का शुभारंभ करेंगे। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा देशभर के आठ सौ शहरों और जिलों में यह अभियान 30 नवम्बर तक जारी रहेगा। आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाना और चेहरा प्रमाणीकरण तकनीक का उपयोग करके पेंशनभोगियों के डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।