कांग्रेस सांसद डॉ.शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय शिष्टमंडल ने कल रात वांशिंगटन में अमरीका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस से मुलाकात की। आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष से लेकर तकनीकी सहयोग बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श हुआ। श्री थरूर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने की दृष्टि से बातचीत रचनात्मक रही।
शिष्टमंडल ने अमरीका में भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट भारत का संकल्प दोहराया। ऑपरेशन सिंदूर से स्पष्ट देश के नए रूख का भी उल्लेख किया। भारतवंशियों ने आतंकवाद से पीडित लोगों के प्रति संवेदना और भारत के संकल्प के प्रति एकजुटता व्यक्त की। डॉ. थरूर ने भारत में अमरीका के राजदूत केन जस्टर से भी आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष पर बातचीत की।
भारतीय जनता पार्टी सांसद रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने ब्रसेल्स में बेल्जियम चैंबर्स रिप्रेजेंटेटिव के सदस्य पीटर डी. रोवर से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत में श्री रवि शंकर प्रसाद ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ एकजुटता व्यक्त करने के लिए श्री रोवर का आभार व्यक्त किया।
आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता का संदेश पूरे विश्व तक पहुंचाने के लिए वैश्विक दौरे पर गए सात सर्वदलीय शिष्ट मंडलों में से पांच स्वदेश लौट आये हैं। शिष्टमंडल के सदस्यों ने विभिन्न देशों में वहां के नेताओं, वरिष्ठ अधिकारियों, विचारकों, मीडिया और भारत वंशियों से बातचीत की।