कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज जम्मू में कहा है कि कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी को धमकी देने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता के अनुसार श्री खरगे ने जोर देकर कहा है कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के सामने नहीं झुकेगी। श्री खरगे ने लोकसभा में विपक्ष के नेता के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली पर सवाल उठाये। कांग्रेस अध्यक्ष ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री राहुल गांधी को सच बोलने के कारण निशाना बनाया जा रहा है और उनके खिलाफ घृणा का वातावरण बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे उकसावे वाले भाषण को प्रधानमंत्री अनदेखा कर रहे हैं।