कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आगामी जनगणना के साथ जाति गणना को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए सरकार की मंशा पर प्रश्न उठाए हैं। बिहार के राजगीर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार का जाति गणना मॉडल त्रुटिपूर्ण है। उन्होंने कांग्रेस शासित प्रदेश तेलंगाना के जाति गणना मॉडल की सराहना की।
इस बीच, भाजपा ने जाति गणना पर श्री गांधी की टिप्पणी की आलोचना की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि श्री गांधी पिछड़ों और दलित समुदायों के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रहे हैं। श्री चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सही मायने में पिछड़ों और दलितों के कल्याण के लिए काम कर रही है।