कांग्रेस की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक आज अहमदाबाद में हुई। बैठक में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत 150 से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया।
बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि संगठनात्मक स्तर पर पार्टी में बडा बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के पुनर्गठन के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। श्री वेणुगोपाल ने कहा कि कल आयोजित होने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में राष्ट्रीय राजनीति के प्रमुख मुद्दों और गुजरात की राजनीतिक स्थिति के बारे में चर्चा की जाएगी। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, प्रदेश अध्यक्षों, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों सहित देश भर से 3,000 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है।