कला, संस्कृति और विरासत का अद्भुत संगम, सरस आजीविका मेला 2024 अपने अंतिम पडाव में पहुंच चुका है। भारत अंतराष्ट्रीय व्यापर मेला के अंतर्गत राजधानी के भारत मंडपम में आयोजित इस मेले में आगंतुकों को हस्तश्लिप, वास्तुकला और विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां देखने को मिल रही हैं। सरस आजीविका मेला में 10 से 20 प्रतिशत तक की भारी छूट के कारण आज जमकर खरीदारी हुई। इसके साथ ही तमिलनाडु का गोल्डेन कंगन भी महिलाओं को सरस में काफी आकर्षित कर रहा है। तो वहीं गोवा के खाद्य पदार्थ जैसे विभिन्न प्रकार के काजू, बनाना चिप्स, कोकम, गरम मशाले आदि की भरपूर बिक्री हो रही है।
14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलने वाले इस उत्सव में 31 राज्यों की 300 से अधिक महिला शिल्प कलाकार, 150 से अधिक स्टॉलों पर अपनी-अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शनी का प्रदर्शन और बिक्री कर रही हैं। सरस आजीविका मेला भारत मंडपम के हॉल नंबर- 9 और 10 में लगाया गया है।