कर्नाटक विधानमण्डल का शीतकालीन सत्र कल से शुरू होगा। दस दिन का सत्र बेलगावी के सुवर्ण सौध में आयोजित किया जा रहा है। अध्यक्ष यू टी खादर ने कहा कि अब तक तीन हजार से अधिक प्रश्न, 205 ध्यानाकर्षण नोटिस और तीन निजी सदस्य विधेयक प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी की अध्यक्षता में बेलगावी कांग्रेस सम्मेलन के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सुवर्ण सौध के आयोजन स्थल पर एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। विधान परिषद के अध्यक्ष बसवराज होरट्टी ने बताया कि सदन में चार दिनों तक विशेष रूप से कर्नाटक के उत्तरी हिस्से से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी।
हमारे संवाददाता ने बताया कि सत्र हंगामेदार हो सकता है क्योंकि विपक्षी भाजपा और जेडीएस सदस्य वक्फ भूमि, बेल्लारी मातृ मृत्यु, एमयूडीए जैसे मुद्दों को उठाने के लिए तैयार हैं। वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के सदस्य कोविड उपचार में कथित भ्रष्टाचार पर न्यायमूर्ति कुन्हा रिपोर्ट पर चर्चा कर सकते हैं।