भारत ने आज ओडिशा तट पर स्थित मिसाइल परीक्षण केन्द्र से वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल- (वी एल-एस आर एस ए एम) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
देश में निर्मित कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली इस मिसाइल का आज दोपहर ओडिशा के तट से दूर बालासोर जिले के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से परीक्षण किया गया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन- डीआरडीओ और भारतीय नौसेना ने संयुक्त रूप से परीक्षण किया। परीक्षण सभी आवश्यक प्रदर्शन मानकों पर खरा उतरा। वी एल-एस आर एस ए एम युद्धपोत पर लगाए जाने वाली हथियार प्रणाली है और समुद्री लक्ष्यों सहित नजदीकी सीमा पर विभिन्न हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए डिज़ाइन की गई है।