सर्वोच्च न्यायालय ने आज कर्नाटक के सिनेमाघरों में कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ की स्क्रीनिंग को लेकर कथित धमकियों से सुरक्षा की मांग करने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ ने राज्य थियेटर एसोसिएशन से कहा कि वे कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाए। याचिकाकर्ता ने कर्नाटक में फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध करने वाले कुछ समूहों द्वारा कथित तौर पर दी गई धमकियों को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। कन्नड़ भाषा के बारे में श्री हासन की टिप्पणियों के बाद विवाद पैदा होने के बाद तमिल फिल्म राज्य में रिलीज नहीं हो सकी।
Site Admin | जून 9, 2025 1:57 अपराह्न
कमल हासन की फिल्म को लेकर कथित धमकियों से सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से सर्वोच्च न्यायालय का इंकार
