सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार औद्योगिक उत्पादन सूचकांक-आई आई पी में वार्षिक आधार पर जुलाई में 4.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई, जबकि जून में यह 4.7 प्रतिशत थी। आई आई पी के तीन प्रमुख घटक- खनन, विनिर्माण और बिजली क्षेत्र हैं। खनन क्षेत्र में 3 दशमलव सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। विनिर्माण क्षेत्र 4 दशमलव छह प्रतिशत की दर से बढा और बिजली क्षेत्र में 7 दशमलव नौ प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। जुलाई 2024 में पूंजीगत सामान खंड में 12 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। हालाँकि, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं का उत्पादन जुलाई में महीने-दर-महीने गिरकर 8 दशमलव दो प्रतिशत हो गया, जबकि जून में यह 8 दशमलव छह प्रतिशत था।