ओडिशा में एक ट्विटर हैंडल से बम की धमकियां मिलने के बाद आज दोपहर भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया और बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को तुरंत तैनात किया। गहन जांच और व्यापक तलाशी अभियान के बाद यह पता चला कि धमकी एक अफवाह थी।
भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों को एक्स पर एक पोस्ट से बम की धमकी मिली जिसमें दावा किया गया था कि बेंगलुरु-भुवनेश्वर एयर आकाश फ्लाइट में बम मौजूद है। ऐसी ही एक धमकी झारसुगुड़ा में वीर सुरेंद्र साई हवाई अड्डे के अधिकारियों को भी बेंगलुरु-झारसुगुड़ा इंडिगो फ्लाइट के संबंध में मिली थी। लेकिन गहन जांच के बाद यह धमकी भी एक अफवाह साबित हुई।