ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने नेपाल दूतावास को भुवनेश्वर के एक विश्वविद्यालय में नेपाल की एक छात्रा की कथित आत्महत्या के मामले में न्याय प्रदान करने का आश्वासन दिया है। श्री माझी ने आज नेपाल दूतावास के अधिकारियों से बात की। उन्होंने कहा कि विश्विद्यालय परिसर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल की जाएगी। इस संस्थान में सैकड़ों नेपाली विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने घटना के बाद विश्वविद्यालय छोडकर गए नेपाली विद्यार्थियों से भी परिसर में वापस लौटकर अपनी पढ़ाई फिर शुरू करने का आग्रह किया।
नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा ने भी मामले के संबंध में ओडिशा के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज से फोन पर बात की है। ओडिशा सरकार ने मामले की जांच के लिए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। इस बीच, मृतक छात्रा के लिए न्याय की मांग को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन जारी है।