ऑस्ट्रेलिया में भीषण धूल भरी आंधी ने पूरे सिडनी शहर को अपनी चपेट में ले लिया है। न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य विभाग ने आज कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता काफी खराब रहने की चेतावनी जारी की है। दूसरी ओर, देश का पूर्वी तटवर्ती शहर बाढ की विभीषिका से जूझ रहा है। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की है। अधिकारियों के अनुसार पूर्वी तटवर्ती क्षेत्रों मे रिकॉर्ड बारिश के कारण बाढ़ से लगभग 800 घर और कई औदयोगिक इकाइयां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
Site Admin | मई 27, 2025 7:18 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया में भीषण धूल भरी आंधी ने पूरे सिडनी शहर को अपनी चपेट में ले लिया है
