भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने आज ईटानगर के राजभवन में अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल-सेवानिवृत्त के.टी. पटनायक से मुलाकात की। दोनों ने उद्यमिता, कौशल विकास, प्रौद्योगिकी, खनिज खनन, जलविद्युत, पर्यटन और अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
राज्यपाल ने आदान-प्रदान कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य के युवाओं में उद्यमिता, कौशल विकास और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में क्षमता बढाने पर बल दिया। उन्होंने अरूणाचल प्रदेश में साहसिक और सांस्कृतिक पर्यटन का भी उल्लेख किया। उच्चायुक्त अरूणाचल प्रदेश की पांच दिन की यात्रा पर हैं।