ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन ने केंद्र सरकार की एकीकृत पेंशन योजना का स्वागत किया है। फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने आज नई दिल्ली में कहा कि नई पेंशन योजना में कर्मचारियों के सुझावों और अनुरोधों को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कर्मचारियों की मांगों का संज्ञान लेने और उनसे बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।