वज्र कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अजय चांदपुरिया ने आज ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का उल्लेख किया। इस ऑपरेशन को उन्होंने दुश्मन के इलाके में घुसकर सटीक हमला करने की भारत की क्षमताओं और एकजुटता का शक्तिशाली प्रदर्शन बताया।
फिरोजपुर छावनी में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों और गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत में लेफ्टिनेंट जनरल चांदपुरिया ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने युवाओं से भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने और राष्ट्रीय हितों की रक्षा में सक्रिय रूप से योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने वर्तमान वैश्विक परिदृश्य के दौरान नागरिक-सैन्य सहयोग के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
लेफ्टिनेंट जनरल चांदपुरिया ने विरोधी ताकतों द्वारा चलाए जा रहे दुष्प्रचार अभियानों पर देश के निर्णायक नेतृत्व और दृढ़ प्रतिक्रिया की सराहना की।